सहारनपुर, नवम्बर 10 -- सहारनपुर। थाना जनकपुरी क्षेत्र के चकहरेटी में एक कोटा राशन विक्रेता लोगों को बांटने के लिए आया एक माह का सरकारी राशन डकार गया। नगर निगम की पूर्ति निरीक्षक ने छापामारी में दुकान से राशन गायब पाया और दुकान में ताले लगे मिले। आरोपी के खिलाफ थाना जनकपुरी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। नगर निगम की पूर्ति निरीक्षक मोहनी मिश्रा के मुताबिक, सूचना मिली थी कि चकहरेटी में स्थित नगर निगम क्षेत्र के उचित दर विक्रेता अर्जुन ने लोगों को बांटने के लिए मिले सरकारी खाद्यान्न में कालाबाजारी की है। चार नवंबर को टीम के साथ जब वह मौके पर पहुंची तो उचित दर विक्रेता की दुकान बंद मिली। आरोपी ने फोन भी रिसीव नहीं किया। दुकान में एक ताला आरोपी और दूसरा दुकान मालिक का लगा मिला था। आरोपी की दुकान पर नोटिस चस्पा कर दुकान भी सील कर दी गई और सात नवं...