मथुरा, जुलाई 8 -- मथुरा। गांव कोटा मौजा में रेलवे द्वारा की जा रही किसानों की भूमि अधिग्रहण के विरोध में भारतीय किसान यूनियन सुनील का अनिश्चितकालीन धरना जारी है। भाकियू नेताओं का आरोप है कि 21 दिन से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन चल रहा है, लेकिन अधिकारियों ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया है। सोमवार को 21वें दिन चले अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता पंडित नरोत्तम शर्मा, मानिकचंद शर्मा ने संयुक्त रूप से की। संचालन किसान नेता अनिल शर्मा व धीरज शर्मा ने किया। भारतीय किसान यूनियन सुनील के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन चतुर्वेदी और महानगर अध्यक्ष भरत अग्रवाल ने बताया रेलवे अधिकारियों की मनमानी के विरोध में अनिश्चितकालीन आंदोलन को 21 दिन हो चुके हैं, लेकिन जिला प्रशासन और रेलवे के अधिकारी अनिश्चितकालीन धरने की तरफ ध्यान नहीं दे रहे। 21 दिन से किसान ...