कोटा, फरवरी 14 -- राजस्थान के कोटा जिले में 24 घंटे के अंदर दूसरा बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां नेशनल हाईवे 27 पर तेज रफ्तार से दौड़ रही स्लीपर बस असंतुलित होकर पलट गई। इस हादसे में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए कोटा एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे की शिकार हुई स्लीपर बस गुजरात के अहमदाबाद से मध्य प्रदेश के भिंड जा रही थी। सिमलिया थाने के एएसआई हरीराज सिंह ने बताया कि यह हादसा नेशनल हाईवे 27 पर पाईकला में गत्ता फैक्ट्री के पास हुआ। अहमदाबाद से भिंड जा रही। बस डिवाइडर के पास असंतुलित होकर पलट गई। बस में 60 से अधिक यात्री सवार थे। हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा क्रेन की मदद से बस को सीधा ...