कोटा, अक्टूबर 25 -- राजस्थान शिक्षा नगरी कोटा में एक हॉस्टल में रह रहे छात्र की संदिग्ध अवस्था में मौत होने का मामला सामने आया है। मृतक छात्र की पहचान ओडिसा निवासी रोशन के रूप में हुई है। वह जवाहर नगर थाना क्षेत्र के न्यू राजीव गांधी नगर इलाके की युवा रेजीडेंसी में रह रहा था। कोटा में रहकर छात्र निजी कोचिंग से नीट की तैयारी कर रहा था। वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छात्र को एंबुलेंस की मदद से एमबीएस अस्पताल भिजवाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने छात्र के शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। साथ ही मामले में जांच पड़ताल की जा रही है। संदिग्ध अवस्था में छात्र का शव मिलने की घटना शनिवार को सामने आई। जब हॉस्टल इंचार्ज ने देखा तो छात्र रोशन अपने कमरे में संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला था। इसके बाद इसक...