कोटा, जनवरी 28 -- राजस्थान के कोटा शहर में कोटा विकास प्राधिकरण (केडीए) और वन विभाग की भूमि पर हो रहे अवैध अतिक्रमण पर मंगलवार को कार्रवाई की गई। विभाग की टीमों ने दो जगहों पर करोड़ों रुपए की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करवाया। एक जगह पूर्व पार्षद ने जमीन पर कब्जा कर मकान और फार्म हाउस बना लिए थे। वहीं दूसरी जगह हिस्ट्रीशीटर ने वन विभाग की जमीन पर कब्जा कर लिया था। कोटा विकास प्राधिकरण के सचिव कुशल कुमार कोठारी ने बताया कि सरकारी जमीन पर हो रहे अवैध अतिक्रमण के खिलाफ लगातार शिकायतें विभाग को मिल रही थीं। ऐसे में मंगलवार सुबह 28 हेक्टेयर भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करवाया गया। उद्योग नगर थाने के खेकड़ा इलाके में पूर्व पार्षद संतोष अग्रवाल ने बडे़ स्तर पर अवैध तरीके से सरकारी जमीन पर मकान और फार्म हाउस बना रखा था। अतिक्रमण हटाने के लिए केडीए के ...