कोटा, जनवरी 27 -- राजस्थान के कोटा में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां ग्राउंड में हॉकी खेलते समय एक कोचिंग टीचर की हार्ट अटैक से मौत हो गई। वह शहर की एक निजी कोचिंग सेंटर में पढ़ाते थे। एक साल पहले ही उनकी शादी हुई थी। कोटा में हॉकी खेल रहे गोलकीपर की हॉर्ट अटैक से मौत हो गई। मृतक की पहचान पंकज के रूप में हुई है। वह एक निजी कोचिंग सेंटर में पढ़ाते थे। थानाधिकारी रामस्वरूप मीणा ने बताया कि घटना के बारे में मृतक पंकज के परिजनों से जानकारी ली गई। इसमें सामने आया कि पंकज अपने दोस्तों के साथ रेलवे वर्कशॉप ग्राउंड में हॉकी खेलने के लिए गया था। वहां पर अचानक सीने में दर्द की शिकायत के बाद पंकज के दोस्त उसे तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों का कहना है कि पंकज हॉकी खेलने में काफी अच्छा था और गोलकीपिंग क...