नई दिल्ली, जून 7 -- कोटा शहर एक बार फिर भीषण गर्मी की चपेट में आ गया है। शुक्रवार को शहर का अधिकतम तापमान चार डिग्री की उछाल के साथ 42.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जबकि न्यूनतम तापमान भी दो डिग्री बढ़कर 27 डिग्री दर्ज किया गया। पिछले सप्ताह प्री-मानसून की हल्की बारिश ने कुछ राहत जरूर दी थी, लेकिन अब फिर से गर्म हवाओं ने जनजीवन को परेशान करना शुरू कर दिया है। पश्चिमी हवा के प्रभाव के चलते दोपहर बाद शहर में लू जैसे हालात बने रहे। तेज धूप और गर्म हवाओं के कारण सड़कों पर आम दिनों की तुलना में आवाजाही कम नजर आई। बाजारों में भी रौनक फीकी रही। आम लोगों के साथ-साथ व्यापारियों को भी तपती गर्मी के कारण दिनभर परेशानियों का सामना करना पड़ा। शहरवासियों ने एक बार फिर कूलर और एसी का सहारा लेना शुरू कर दिया है। जिन घरों और दफ्तरों में कुछ दिन पहले तक ...