कोटा, मई 18 -- राजस्थान के कोटा जिले में युवक की हत्या से कस्बे में तनाव फैल गया। आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस से लोगों ने साफ कहा कि उन्हें मुआवजा नहीं चाहिए। लोगों ने कहा कि या तो आरोपी को उन्हें सौंपा जाए या फिर उसका एनकाउंटर किया जाए। राजस्थान के कोटा जिले में मामूली कहासुनी के बाद युवक की हत्या हो गई। वारदात के बाद कस्बे में तनाव की स्थिति पैदा हो गई। सूचना पर पुलिस अधिकारी और भारी पुलिस जाब्ता भी मौके पर पहुंचा। वारदात के आद आक्रोशित लोगों ने दरा-सांगोद और सांगोद-कनवास रोड को जाम कर दिया। तनाव बढ़ता देख बाजार भी बंद हो गए। आक्रोशित लोगों ने टायर जलाकर विरोध जताया। बताया जा रहा है कि आरोपी और युवक के बीच बाइक शोरूम पर नंबर प्लेट लगाने को लेकर झगड़ा हुआ था। इसके बाद आरोपी ने युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए...