नई दिल्ली, जुलाई 29 -- राजस्थान के कोटा में हत्या के एक आरोपी की हिरासत में मौत के मामले में एक थाने के एसएचओ समेत 23 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है और उनके खिलाफ न्यायिक जांच के आदेश दिए गए हैं। बराना गांव के 26 वर्षीय लोकेश सुमन को शनिवार को बाबूलाल मीणा नाम के शख्स की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उसका शव पिछले मंगलवार को रामगढ़ रोड पर मिला था। उसके शरीर पर चोट के निशान थे। सुमन को किशनगढ़ पुलिस थाने में हिरासत में रखा गया था, जहां उसके परिवार के अनुसार, उन्हें उससे मिलने नहीं दिया गया। सोमवार को पुलिस हिरासत में सुमन की हालत कथित तौर पर बिगड़ गई। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई। रविवार को एक अदालत ने उसे पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया था। सुमन के परिवार ने आरोप लगाया है कि उसे हवाल...