कुशीनगर, नवम्बर 22 -- कुशीनगर। खड्डा विकास खंड के ग्राम चतुर छपरा गांव में नियुक्त पंचायत सहायक के कोटा, राजस्थान में पढाई करने के बावजूद ग्राम प्रधान एवं सचिव द्वारा मानदेय उसके खाते में भेजे जाने की शिकायत की गयी है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए डीपीआरओ ने जांच के लिए सचिव से अभिलेख तलब किया है। डीपीआरओ आलोक प्रियदर्शी ने सचिव पवन कुमार सिंह को भेजे पत्र में बताया है कि उनके संज्ञान में लाया गया है कि जमाल अख्तर ग्राम पंचायत चतुर छपरा में पंचायत सहायक के पद पर नियुक्त है। वह कोटा (राजस्थान) में रहकर पढाई करता है जबकि ग्राम प्रधान व सचिव द्वारा हर माह उनका मानदेय दिया जा रहा है। इस मामले में जांच के लिए डीपीआरओ ने 15 जुलाई को ग्राम पंचायत की प्रशासनिक समिति द्वारा पारित प्रस्ताव की प्रमाणित छायाप्रति, प्रशासनिक समिति में कौन-कौन सदस्य ह...