जमशेदपुर, मई 10 -- जमशेदपुर के बड़ी संख्या में विद्यार्थी इंजीनियरिंग की तैयारी के लिए राजस्थान के कोटा में रह रहे हैं। सीमावर्ती राज्य होने के कारण वर्तमान हालात में कोटा को संवेदनशील माना जा रहा है। ऐसे विद्यार्थियों के अभिभावकों की धड़कनें अभी बढ़ गई है। हालांकि, वे खुलकर चिंता जताने के बजाय भारतीय सेना की क्षमताओं पर भरोसा जता रहे हैं। खासमहल निवासी और रेलकर्मी आरित्रो सेनगुप्ता के बेटे कुमार संभव सेनगुप्ता कोटा में दो वर्षों से तैयारी कर रहे हैं। आरित्रो सेनगुप्ता ने बताया कि आज ही बेटे से बात हुई, वहां सब कुछ सामान्य है। ड्रिल के जरिए बच्चों को विपरीत परिस्थितियों से निपटने का प्रशिक्षण दिया गया है। कोचिंग संस्थानों ने छुट्टी की छूट दी है, पर अधिकतर बच्चे अभी कोटा में ही हैं। उन्होंने कहा कि अगर हालात बिगड़ते हैं तो बेटे को बुला लें...