कोटा, मई 11 -- राजस्थान के कोटा जिले में दिलदहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां अनंतपुरा थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला जिसमें घर के बाहर बैठी एक महिला और आसपास खड़े 4 बच्चों को कार ने रौंद दिया। इस दौरान महिला के सिर में चोट लग गई। चार बच्चे भी बुरी तरह घायल हुए हैं। उनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। वहीं ये पूरा हादसा इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। मामला कोटा के रंगबाड़ी स्थित अजय आहूजा नगर का है। इसका सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल है। अजय आहूजा नगर निवासी बंटी ने बताया 8 मई की रात करीब 9 बजे उसकी 55 साल की मां इंद्रा बाई मकान के बाहर बैठी थी और घर के सामने भतीजा 7 साल का विवान, 11 वर्षीय भतीजी यशिका खेल रहे थे। उनके साथ पड़ोसी के बच्चे 8 साल की वैशाली और उसकी 10 साल की चचेरी बहन अनिशा...