जयपुर, फरवरी 24 -- कोटा जिले में दरा रेलवे अंडरपास पर ट्रैफिक जाम में फंसने से एक तीन साल के बच्चे की मौत हो गई। बीमार बच्चे के माता-पिता उसे कोटा अस्पताल में इलाज के लिए लेकर जा रहे थे। स्थानीय लोगों का कहना है कि नेशनल हाईवे 52 पर रामगंजमंडी-कोटा मार्ग के दरा नाला के सिंगल लेन पर भारी जाम लगा था। बच्चे को लेकर जाम में फंसे माता-पिता पुलिस के सामने गिड़गिड़ाते रहे लेकिन करीब 3 घंटे तक जाम में फंसने के कारण बच्चे की मौत हो गई।3 साल के बच्चे को था सर्दी जुकाम रामगंजमंडी चेचट भटवाड़ा निवासी पप्पू लाल ने बताया कि तीन साल के बेटे हरिओम को सर्दी, जुकाम और बुखार हो रहा था। बच्चे को इलाज के लिए पहले चेचट के अस्पताल ले जाया गया जहां उसे कोटा के लिए रेफर कर दिया गया। इसके बाद परिवार के लोग बच्चे को निजी वाहन से कोटा ला रहे थे। रास्ते में रेलवे अंडरपा...