कोटा, अप्रैल 15 -- राजस्थान और देश के कोचिंग हब कहे जाने वाले शहर कोटा से एक स्टूडेंट की मौत की खबर आई है। नीट की तैयारी कर रहा छात्र लाइब्रेरी से बाहर चाय पीने के लिए आया था। चाय बनाने का ऑर्डर दिया और वहीं बैठा और फिर नीचे गिरकर बेहोश हो गया। इसके बाद उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अब तक मरने की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है। कोटा शहर के कुन्हाड़ी इलाके में 23 वर्षीय देवकरण माली का निधन हो गया। देवकरण पाली के रहने वाले थे और कोटा में रहकर खुदसे मेडिकल एग्जाम नीट की तैयारी कर रहे थे। बताया गया कि देवकरण सेल्फ स्टडी के लिए रोज लाइब्रेरी आते थे। रोज की तरह आज भी लाइब्रेरी आए और फिर कुछ देर पढ़ाई करने के बाद बाहर निकलकर नजदीक की चाय की थड़ी पर चाय पीने के लिए पहुंच गए। चाय बेचने वाली महिला को च...