कोटा, नवम्बर 8 -- राजस्थान के कोटा शहर के आरके पुरम थाना क्षेत्र के आवली रोजड़ी इलाके के एक घर के अंदर संदिग्ध अवस्था में मां-बेटी के शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना के समय घर में मां-बेटी के अलावा 2 साल का बच्चा भी मौजूद था। रात को घर पहुंचा मृतका का पति दोनों को अस्पताल लेकर गया, जहां पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। दोनों शवों को मोर्चरी में रखवा दिया गया है। वहीं सूचना के बाद पुलिस के बड़े अधिकारी, एफएसएल की टीम और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में मां-बेटी की हत्या का मामला सामने आया है। शहर पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि मृतका का पति भगवान वैष्णव शहर के निजी अस्पताल में नर्सिंगकर्मी है। वो अपनी पत्नी ज्योति वैष्णव और दो बच्चों के साथ आंवली रोजड़ी इलाके में किराये के मकान में रहते थे। भगवान वैष्...