कोटा, जुलाई 15 -- राजसथान के कोटा जिले के रेलवे काॅलोनी थान इलाके में खाली पड़े खंडहर में महिला का शत-विक्षत शव मिला। मृतक महिला के शव से सिर और हाथ कुछ ही दूरी पर मिले। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्तगी की कोशिश की। एक श्वान महिला के एक हाथ को अपने मुंह में दबाकर भागता हुआ राहगीरों को दिखाई दिया था। जिसके बाद पुलिस को इस बारे में जानकारी दी गई। वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और एफएसएल की टीम भी मौके पहुंची और आसपास के क्षेत्रों में छानबीन शुरू की। रेलवे काॅलोनी थानाधिकारी रामस्वरूप मीणा ने बताया कि मृतक महिला की पहचान 37 वर्षीय वंदना बैरवा के रूप में हुई है। वह अपने पति से करीब 13 साल से अलग रह रही है। महिला का पीहर रंग तालाब इलाके में है और उसका ससुराल नयापुरा में बताया गया है। मृतक महिला के परिजनों ने...