मैनपुरी, जून 1 -- कोटा राजस्थान में आईटीआई कर रहे युवक की करंट लगने से मौत हो गई। सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। परिजन कोटा के लिए रवाना हो गए हैं। नगर के टीचर्स कालोनी निवासी 18 वर्षीय आनंद वर्धन पुत्र मलखान सिंह इंटरमीडिएट की परीक्षा पास करने के बाद कोटा राजस्थान में आईटीआई की कोचिंग करने गया था। शनिवार सुबह परिजनों को सूचना मिली की युवक को करंट लग गया है। गंभीर घायल अवस्था में उसे अस्पताल मे भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वह कोटा राजस्थान के लिए रवाना हो गए। परिजनों ने बताया कि मृतक के पिता आर्मी में नौकरी करते हैं और वह उनका इकलौता पुत्र था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...