कोटा, जुलाई 8 -- राजस्थान के कोटा शहर से किन्नरों के दो गुट के आपस में भिड़ने की खबर सामने आई है। दोनों पक्षों के बीच जमकर लात-घूंसे चले। इस लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ किन्नर दूसरे गुट के किन्नर को जबरन गाड़ी में डालकर ले जाने की कोशिश करते दिखाई दिए। मामला खुलने पर लड़ाई के पीछे की वजह, जबरन इस्लाम धर्म को कबूल कराना और इलाके को लेकर हो रही लड़ाई बताई जा रही है।इलाके को लेकर हुई लड़ाई अन्नतपुरा थाना एएसआई सुरेंद्र सिंह ने बताया कि किन्नरों के दो पक्षों के बीच इलाके को लेकर विवाद हो गया था। दोनों गुट के किन्नर एक ही गुरु के चेले हैं। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ शिकायत दी थी। दोनों पक्षों में शामिल रीना और काजल नामक किन्नर को थाने बुलाकर समझाया गया, लेकिन थाने के बाहर जाते ही दोनों पक्ष आपस में ...