शिवपुरी, मार्च 20 -- कोटा से 18 मार्च को नीट की तैयारी कर रही एक लड़की की अपहरण की घटना सामने आई थी। छात्रा के पिता को कुछ तस्वीरें भेजी गईं जिनमें उनकी बेटी के हाथ-मुंह बंधे हुए थे। अपहरण करने वालों ने 30 लाख रुपए की डिमांड की। अब इस केस में एक हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ है। एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें छात्रा दो लड़के के साथ दिख रही है। फुटेज उसी दिन (18 मार्च) का है जिस दिन उसकी तस्वीरें उसके घरवालों को भेजी गई थीं। बताया जा रहा है कि लड़की को जयपुर के दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन पर देखा गया है। सीसीटीवी के आधार पर लड़की की लोकेशन के बारे में पता लगाया जा रहा है। चेहरे पर लगे हुए थे खून...

दरअसल, एमपी के शिवपुरी के बैराड़ निवासी रघुवीर धाकड़ ने 18 मार्च की रात को कोटा के विज्ञान नगर थाने में अपनी बेटी के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कर...