कोटा, अप्रैल 26 -- राजस्थान की शिक्षा नगरी कोटा में एक ही दिन में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो नाबालिग छात्रों की मौत के मामले सामने आए हैं। इनमें से एक एक छात्र का शव चंबल नदी की छोटी पुलिया के पास नदी में तैरता मिला। वहीं दूसरी तरफ छात्रा ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दोनों घटनाओं के बाद पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है और मामले में जांच पड़ताल की जा रही है। पुलिस को 17 साल के एक छात्र का शव कोटा शहर के कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र की चंबल नदी की छोटी पुलिया पर नदी में तैरता मिला। मृतक छात्र की पहचान स्टेशन क्षेत्र के डडवारा निवासी अंकित जैन के रूप में हुई है, जो गुरुवार रात को खाना खाने के बाद घर से निकला था। छात्र ने हाल ही में 12वीं की परीक्षा दी थी। परिजनों ने बताया कि वह 4 साल से ह...