कोटा, मई 4 -- राजस्थान की शिक्षा नगर कोटा में एक और सुसाइड का मामला सामने आया है। यहां रहकर मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम, नीट की तैयारी करने वाली छात्रा ने अपनी जान दे दी। मिली जानकारी के अनुसार, नीट परीक्षा के एक दिन पहले अपनी जान देने वाली मृतक छात्रा मध्य प्रदेश की रहने वाली थी, जिसने कोटा के कुन्हाड़ी इलाके में सुसाइड कर लिया। घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। कुन्हाड़ी थाना अधिकारी अरविंद भारद्वाज ने बताया कि नाबालिग छात्रा और उसका परिवार मूल रूप से मध्य प्रदेश श्योपुर का निवासी है। पूरा परिवार कोटा में रह रहा था और छात्रा कोटा में रहकर नीट एग्जाम की तैयारी कर रही थी रविवार को नीट की परीक्षा का कोटा में आयोजन होना है। उसके एक रात पहले ही छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड के पीछे आखिर क्या वजह रही?...