कोटा, मई 4 -- राजस्थान की शिक्षा नगर कोटा में एक और सुसाइड का मामला सामने आया है। यहां रहकर मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम, नीट की तैयारी करने वाली छात्रा ने अपनी जान दे दी। मिली जानकारी के अनुसार, नीट परीक्षा के एक दिन पहले अपनी जान देने वाली मृतक छात्रा मध्य प्रदेश की रहने वाली थी, जिसने कोटा के कुन्हाड़ी इलाके में सुसाइड कर लिया। घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला कोटा के कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र के पार्श्वनाथपुरम इलाके का है। यहां रविवार को आयोजित होने वाले नीट एग्जाम से एक दिन पहले ही छात्रा ने सुसाइड कर लिया है। घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आज यानी रविवार को छात्रा के शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। कुन्हाड़ी थाना अधिकारी अरविंद भारद्वाज ने ...