रुडकी, सितम्बर 14 -- कलियर क्षेत्र के कोटा-मुरादनगर को जाने वाला मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है। सड़क पर जगह-जगह गहरे गड्ढे बन गए हैं, जिनमें जलभराव हो गया है। इससे राहगीरों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यह सड़क पिछले लगभग एक वर्ष से खराब हालत में है। समय पर मरम्मत न होने के कारण अब इसकी स्थिति और भी खराब हो गई है। जलभराव के कारण सड़क की हालत तालाब जैसी हो गई है, जिससे इस मार्ग पर चलना बेहद कठिन हो गया है। गौरतलब है कि यह मार्ग क्षेत्र के लगभग दो दर्जन गांवों को मुख्य सड़क से जोड़ता है। स्थानीय ग्रामीणों ठेकेदार फरमान, अब्दुल, हसीब, गुला उर्फ गुलशेर, मुकमिल, रिजवान, हसरत ठेकेदार, शकील, राहुल सैनी, मोहित सैनी, शोएब आदि का कहना है कि उन्होंने कई बार क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से इस सड़क की मरम्मत की मांग की ...