कन्नौज, नवम्बर 14 -- फोटो 3-मामले की जानकारी लेते चौकी इंचार्ज सुरेशचंद्र चतुर्वेदी। -गालीगलौज के साथ जमकर चले लाठी-डंडे, हुआ पथराव -बवाल को देख मौके से खिसके ब्लॉक अधिकारी -घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में कराया गया भर्ती छिबरामऊ, संवाददाता। विकास खंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत सरायगूजरमल में राशन कोटा चयन प्रक्रिया के दौरान दो पक्षों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया। कुछ ही देर में गालीगलौज के साथ दोनों पक्षों में लाठी-डंडा चलने लगे। इस दौरान ईट-पत्थर भी चलाए गए, जिससे वहां भगदड़ मच गई। मौके से ब्लॉक अधिकारी व ड्यूटी में तैनात होमगार्ड मौके से खिसक लिए। झगड़े की सूचना पर कोतवाली का भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। मारपीट में पूर्व प्रधान समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया। ग्राम पंचायत ...