गौरीगंज, मई 28 -- मुसाफिरखाना। कोतवाली क्षेत्र के बहोरखा गांव स्थित पंचायत भवन में बुधवार को कोटेदार के चयन को लेकर बुलाई गई बैठक उस समय हंगामे की भेंट चढ़ गई जब दो पक्ष आमने-सामने आ गए और देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। मौके पर मौजूद पुलिस ने स्थिति को बिगड़ने से संभाला। जबकि चयन प्रक्रिया को अग्रिम आदेशों तक स्थगित कर दिया गया। गौरतलब है कि बुधवार को कोटा चयन के लिए बहोरखा के पंचायत भवन पर खुली बैठक आयोजित की गई थी। बैठक की अध्यक्षता कर रहे एडीओ आईएसबी मनीराम सरोज ने उपस्थित लोगों को चयन प्रक्रिया के नियमों की जानकारी दी। चयन प्रक्रिया शुरू ही हुई थी कि पंचायत भवन के बाहर पहले से मौजूद दो पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हो गयी जो देखते देखते हाथापाई और मारपीट में बदल गई। मारपीट होने से मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया। मौके...