कोटा, अप्रैल 9 -- राजस्थान के कोटा में रामनवमी मेले में हंगामा हो गया। मेला में हंगामा होने की वजह फिल्मी गानों पर महिला डांसरों का डांस करना है। आरोप है कि जैसे ही डांसरों द्वारा स्टेज पर अश्लील डांस किया गया, वैसे ही इसकी जानकारी बजरंग दल को मिल गई। दल के कार्यकर्ता आए और फिर स्टेज पर चढ़कर हंगामा करने लगे। उन्होंने डांस और डीजे साउंड दोनों बंद करा दिया। यह पूरा मामला लाडपुरा तहसील के आरामपुरा में हो रहे आदर्श रामनवमी दशहरा मेला का है। आरोप है कि बजरंग दल ने डांसरों से राम जी के गानों पर डांस करने को कहा, लेकिन उन लोगों ने ऐसा नहीं किया और फिल्मी गानों पर डांस करना जारी रहा। इससे गुस्साए बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने स्टेज पर चढ़कर धक्का-मुक्की की और फिर डांस ना करने की हिदायत देते हुए साउंड सिस्टम को बंद करा दिया। यह भी पढ़ें- धन्यवाद वस...