नई दिल्ली, जून 2 -- कोचिंग हब कोटा के रहने वाले 18 वर्षीय रजित गुप्ता ने जेईई एडवांस्ड में 360 में से 332 अंक हासिल कर ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की है। रजित ने जेईई की तरफ तभी कदम बढ़ा दिया था जब वह छठी कक्षा में थे। उनके माता-पिता ने उन्हें एक कोचिंग प्रोग्राम में दाखिला दिला दिया था। सफलता को लेकर उन्होंने कहा, 'इतनी कम उम्र में जेईई कोचिंग शुरू करने से मुझे एक मजबूत बेस बनाने में मदद मिली। शुरू में मेरे माता-पिता को लगता था कि मैं मेडिकल की पढ़ाई करूंगा और मैं भी अपने करियर गोल के बारे में पूरी तरह से पक्का नहीं था। लेकिन उन एक्स्ट्रा क्लासेज ने मुझे स्पष्टता दी। मेरा विजन क्लियर होता गया। जब मैं कक्षा 9 में पहुंचा तब तक मैं अपना लक्ष्य तय कर चुका है। रजित गुप्ता ने इससे पहले जेईई मेन के जनवरी और अप्रैल दोनों सेशन में 100-100 पर्सेंटाइल ह...