नई दिल्ली, फरवरी 7 -- राजस्थान के कोटा जिले में लंबे समय से कोटा में एयरपोर्ट की डिमांड की जा रही थी। अब एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के हेडक्वार्टर दिल्ली ने कोटा के नए ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के निर्माण के लिए पहला टेंडर जारी कर दिया है। जिसमें एयर साइड यानी रनवे की तरफ का 467.67 करोड़ रुपए का टेंडर किया गया है। इसकी जानकारी लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को केंद्रीय उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने दी है। इसमें मंत्री नायडू ने यह भी बताया है कि यह टेंडर प्रक्रिया 3 महीने में पूरी होगी। इसके बाद निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। इस टेंडर के जरिए एयर साइड में रनवे का निर्माण करवाया जाएगा। इसमें बिड जमा करने की अंतिम तारीख 11 अप्रैल है, जबकि 17 अप्रैल को टेंडर खोले जाएंगे। इसके बाद यह काम शुरू हो जाएगा। कोटा एयरपोर्ट के डायरेक्टर तुलसीराम मीणा ने बताया कि यह ट...