साहिबगंज, अगस्त 13 -- कोटालपोखर। देश प्रेम, आपसी सदभाव व शिक्षा के प्रति जागरूक करने को बुधवार को टैलेंट सर्च पब्लिक स्कूल सोसायटी की ओर से स्कूल परिसर से साईकिल तिरंगा यात्रा निकाल कर भ्रमण कराया गया। तिरंगा यात्रा कोटालपोखर पूरे बाजार सहित मयूरकोला ,सोनाकंड, चौरा मोड़ भ्रमण करते विद्यालय परिसर में समापण हुआ। मौके पर टैलेंट सर्च पब्लिक स्कूल के शिक्षक सरीफुल खान, रनवीर साहा, गोविन्द साहा, राजा भगत, नसीम अख्तर, सुब्रोतो , निशिकान्त सेन, प्रिया ,रणधीर , सारीफुल, गोविंद साहा सहित कई थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...