साहिबगंज, जुलाई 3 -- कोटालपोखर कोटालपोखर थाना क्षेत्र के कोटालपोखर शांति चौक से गन्नी चौक टेम्पू स्टैंड तक अंचलाधिकारी सह दंडाधिकारी रामजी वर्मा के नेतृत्व में गुरुवार को दुसरे दिन सड़क चौड़ीकरण को लेकर अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया गया। इस दौरान जमीन अधिग्रहण के रैयतों को मुआवजा की राशि का भुगतान के वावजूद भी अब तक जमीन व मकान खाली नहीं करने के विरुद्ध में प्रशासन की ओर से अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए बुलडोजर चलाया गया। बता दें कि भू अर्जन कार्यालय साहिबगंज के आदेश के आलोक में अंचलाधिकारी कार्यालय की ओर से मुआवजा प्राप्त करने वाले रैयतों को नोटिस भेजकर 15 दिन के अंदर जमीन व मकान खाली करने का निर्देश दिया गया था। नोटिस मिलने के वाद कुछ लोगों ने अपनी मकान को स्वयं से खाली कर दिया गया। वहीं नोटिस मिलने के वावजूद भी जिन लोगों ने अबतक जमीन और मक...