साहिबगंज, अगस्त 3 -- बरहड़वा। कोटालपोखर थाना क्षेत्र के कोटालपोखर-पाकुड़ मुख्य मार्ग पर रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। अख्तर पेट्रोल पंप के पास ऑटो और बाइक की आमने-सामने की जोरदार टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार एक ऑटो, दूसरे ऑटो को टोचन करते हुए पाकुड़ की ओर से कोटालपोखर की ओर आ रहा था। इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक की ऑटो से टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार पाकुड़ जिले के मालकोला गांव के निवासी युवक मिथुन रजवार (31) का हाथ कंधे के पास से अलग हो गया, जबकि तरुण राजवार (36) गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही कोटालपोखर थाना प्रभारी चंदन कुमार भैया के निर्देश पर अवर निरीक्षक गुलशन गौरव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को तत्काल पाकुड़ के सोना जोड़ी अस्पताल भेजा गया। ...