साहिबगंज, अक्टूबर 30 -- बरहड़वा, प्रतिनिधि। पाकुड़-बरहरवा एनएच 133 ए पर स्थित कोटालपोखर बाजार के छोटे पुलिया का चौड़ीकरण किया जा रहा है। पुलिया के चौड़ीकरण को लेकर विभागीय स्तर पर टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है । निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। वर्तमान में सफाई और आधार निर्माण कार्य चल रहा है। जानकारी के मुताबिक पाकुड़ विधायक निसात आलम एवं झारखंड कांग्रेस प्रदेश महासचिव तनवीर आलम के संयुक्त प्रयास से यह काम शुरू हुआ है। कोटालपोखर के शांति मोड़ और गनी चौक के बीच स्थित यह पुलिया मात्र 4 मीटर चौड़ी थी। इसके चलते आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती थीं। इस समस्या को देखते हुए विधायक निसात आलम ने एनएच विभाग के पदाधिकारियों से वार्ता कर पुलिया के चौड़ीकरण व मरम्मती की मांग की थी। विभाग के कनीय अभियंता देव कुमार सोरेन ने बताया कि इस पुलिया पर अक्सर दुर्घटनाओं ...