साहिबगंज, जून 20 -- साहिबगंज। जिला परिषद बोर्ड की विशेष बैठक गुरूवार को हुई। जिला परिषद कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता जिप अध्यक्ष मोनिका किस्कु ने की। बैठक में कोटालपोखर को प्रखंड बनाने के प्रस्ताव पर गहन विमर्श किया गया। कहा गया की बरहरवा प्रखंड में 25 पंचायत है और क्षेत्र बड़ा होने से ग्रामीणों को बरहरवा प्रखंड कार्यालय आने जाने में परेशानी होती है। प्रखंड बनाने की मांग ग्रामीण सालों से करते रहे हैं। अब जब सरकार की ओर से इस ओर प्रस्ताव लिया गया है तो कोटालपोखर को प्रखंड बनाने से सभी को काफी सहूलियत होगी। बोर्ड में इस पर सभी ने ध्वनिमत से पारित कर दिया। बोर्ड से पारित प्रस्ताव को अग्रेतर कार्रवाई के लिए व झारखंड सरकार को संसूचित करने के लिए जिप अध्यक्षा ने निर्देश दिया है। जिससे अब कोटालपोखर के प्रखंड बनने का रास्ता काफी ह...