साहिबगंज, जुलाई 18 -- कोटालपोखर। गुमानी नदी के बाढ़ का पानी घरों से निकलने के बाद संबंधित गांव कीचड़ से भर गया है। ज्ञात हो कि गुमानी और कारणी नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद प्रखंड के जमालपुर, हरिहरा दर्जी टोला, चाकपाड़ा सहित कई गांवों में पानी प्रवेश कर गया था। अब कल से पानी घटा और गांव से भी पानी तो निकल गया है, लेकिन अब गांव कीचड़मय हो गया है। इस दौरान कई घरों में भी पानी घुस गया। पानी घटने के बाद ग्रामीण अपने घरों की सफाई में जुटे हैं। वहीं बहियार में अभी भी काफी पानी जमा है और कई खेत अब भी पूरी तरह जलमग्न हैं, जिससे धनरोपनी प्रभावित हो गई है। वहीं गुमानी रेलवे स्टेशन पुल के पास जलजमाव से चाकपाड़ा, कांकजोल, दिलावरपुर सहित अन्य गांवों के लोगों को गुमानी रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ने जाने में परेशानी हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...