मिर्जापुर, मई 28 -- हलिया,हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के हरसड़ प्राथमिक विद्यालय से कोटार नाथ शिव मंदिर तक करीब तीन किलोमीटर संपर्क मार्ग गढ्ढे में तब्दील हो गया है l जिससे कोटार नाथ शिव मंदिर में दर्शन पूजन करने के लिए आनेजाने वाले श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। संपर्क मार्ग पर जगह- जगह गढ्ढे होने से दर्शन पूजन बाइक सवार श्रद्धालु गिरकर चोटिल हो रहे हैं l यही नहीं सड़क पर गड्ढा होने से कोटार ग्राम पंचायत के लोगों को ब्लाक मुख्यालय, थाना, अस्पताल,बाजार आने जाने में परेशानी का पड़ रहा है l प्रत्येक माह के तेरस व सोमवार को कोटार नाथ शिव मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए मेला लगता है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन से कोटार नाथ शिव मंदिर तक तीन किलोमीटर संपर्क मार्ग का मरम्मत कार्य कराने की मांग किया है। मांग कर...