मिर्जापुर, जून 7 -- हलिया, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खंड के ग्राम पंचायत कोटार के अदवा नदी के मध्य टीले पर स्थित प्रसिद्ध कोटारनाथ शिव मंदिर का पर्यटन विभाग 47.77 लाख रूपये खर्च कर सौंदर्यीकरण कराएगा। कार्यदाई संस्था उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कॉरपोरेशन लिमिटेड के इंजीनियरों ने सौंदर्यीकरण के लिए मंदिर परिसर का सर्वे कर रिपोर्ट तैयार करने में जुट गए है। कार्यदाई संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर के निर्देश पर इंजीनियरों की टीम सौंदर्यीकरण कराने लिए स्थल का चयन कर कार्य योजना स्वीकृत कराके जल्द ही कार्य प्रारम्भ कराने का फैसला किया है। कोटार नाथ शिव मंदिर परिसर में दर्शनार्थियों के लिए बेहतर व्यवस्था की जाएगी। पर्यटन विभाग के निर्देश पर कार्यदाई संस्था उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड के परियोजना प्रबंधक हरिशंकर गुप्ता व अवर अभियंता साधना वर्म...