हल्द्वानी, सितम्बर 19 -- कोटाबाग। दर्जाधारी सुरेश भट्ट ने शुक्रवार को सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान के तहत आयुष्मान आरोग्य मंदिर, पतलिया (कोटाबाग) में स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण किया। शिविर में महिलाओं को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित स्वास्थ्य सुविधाओं व जांचों की जानकारी भी दी। भट्ट ने बताया कि शिविर में महिलाओं और किशोरियों के लिए उच्च रक्तचाप और मधुमेह की जांच सहित कैंसर और एनीमिया की जांच और परामर्श भी दिया जा रहा है। ग्राम प्रधान भावना तिवारी, दीपचंद तिवारी, क्षेत्र पंचायत सदस्य तरुण, मंडल अध्यक्ष कमलेश पांडे, दीपा ढोढियाल, ललित जोशी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...