हल्द्वानी, जून 11 -- कोटाबाग। दर्जा राज्य मंत्री वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद की उपाध्यक्ष शांति मेहरा के बुधवार को कोटाबाग पहुंचने पर भाजपाइयों ने स्वागत किया। दर्जा मंत्री बनने के बाद पहली बार कोटाबाग पहुंची शांति मेहरा को भाजपाइयों ने शॉल ओढ़ाकर व पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इस दौरान भाजपाइयों ने उनके समक्ष कोटाबाग की समस्याएं रखीं। इस पर मेहरा ने डीएम से वार्ता कर सभी मांगों को पूर्ण करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता देवेंद्र ढौंडियाल, पान सिंह मेहरा, विनोद बुडलाकोटी, विनोद पांडे, पूरन अरोरा, चंद्रशेखर बुडलाकोटी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...