हल्द्वानी, मई 7 -- कोटाबाग। विकासखंड कोटाबाग में बुधवार को जल संरक्षण जन सहभागिता कार्यक्रम का आयोजन राबाइंका कोटाबाग में किया गया। इस दौरान पोस्टर प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। जिसमें 14 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें रिया ने पहला, लक्ष्मी ने दूसरा और माया ने तीसरा स्थान पाया। सभी विजेताओं को खंड विकास अधिकारी डॉ. श्वेता सैनी ने मोमेंटो और प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। इस मौके पर रैली निकालकर लोगों को जागरूक भी किया गया। यहां विनीता पाठक , सहायक खंड विकास अधिकारी जगदीश चंद्र पंत, विनोद भट्ट, दीपा बुढलाकोटी, कॉलेज का पूरा स्टाफ मौजूद रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...