हल्द्वानी, दिसम्बर 22 -- कोटाबाग। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार सोमवार को एसडीएम बिपिन चंद्र पंत के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम ने कोटाबाग में सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाया। 15 साल से अवैध रूप से काबिज 15 फड़, खोखे, टीन शेड को हटाया गया। एसडीएम ने बताया कि अतिक्रमण पर कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। शेष अतिक्रमण हटाने के लिए मंगलवार को भी अभियान जारी रहेगा। राजस्व उपनिरीक्षक मनोज उप्रेती उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...