हल्द्वानी, फरवरी 15 -- हल्द्वानी,वरिष्ठ संवाददाता। जेल रोड स्थित सीआरसी में शनिवार को जिला स्तरीय निपुण विद्यार्थी प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें आठ विकास खंडों के चयनित छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में विकास खंड कोटाबाग के राजकीय प्राथमिक विद्यालय गिनतीगांव के कक्षा तीन के छात्र हर्षवर्धन सिंह नेगी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। उन्हें Rs.10 हजार का इनाम दिया जाएगा। इससे पहले मुख्य शिक्षाधिकारी गोविंद राम जायसवाल ने प्रतियोगिता का उद्धाटन किया। जिला समन्वयक मदन मोहन जोशी, सहायक वित्त एवं लेखा अधिकारी भारत भूषण जोशी, समन्वयक रविंद्र तिवारी, संतोष कुमार, डॉ. सुमित पांडे, डॉ. हेम तिवारी, हरीश बिष्ट, राजेश पांडे आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...