हल्द्वानी, अगस्त 13 -- हल्द्वानी। नैनीताल जिला कांग्रेस कमेटी ने कोटाबाग निवासी एवं जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी कमल जोशी को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। जिलाध्यक्ष छिमवाल ने बताया कि पंचायत चुनाव में कमल जोशी लगातार पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त थे और पार्टी के अधिकृत ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे थे, जो पार्टी संविधान के खिलाफ है। छिमवाल ने कहा कि इस आचरण को गंभीर अनुशासनहीनता मानते हुए कमल जोशी की प्राथमिक सदस्यता तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि पार्टी अनुशासन के उल्लंघन पर किसी भी स्तर पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...