कोटा, नवम्बर 24 -- राजस्थान के कोटा जिले में थर्मल प्लांट पर काम कर रहे एक मजदूर पर करीब 12 फुट लंबे अजगर ने हमला कर दिया। अजगर की पकड़ इतनी मजबूत थी कि उससे पैर छुड़ाने के लिए मजदूर काफी देर तक जूझता रहा। मौत सामने देख मजदूर ने चिल्लाना शुरू किया। इसके बाद उसके साथी मौके पर पहुंचे तब जाकर उसकी किसी तरह जान बच सकी। इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, नंद सिंह थर्मल प्लांट की यूनिट 5 में पानी खोलने के लिए गया था। वह वाल खोलने के लिए जब झाड़ियां से होकर गुजर रहा था तभी झाड़ियां में छिपे बैठे अजगर ने मजदूर पर हमला कर दिया। अजगर ने मजदूर के पैरों पर कुंडली मार दी। इस दौरान उसकी चीख पुकार सुनने के बाद उसके साथी मौके पर पहुंचे तो सामने का नजरा देखकर उनके होश उड़ गए। इस दौरान अजगर ने नंद सिंह को पैर से निगलने की कोशिश ...