गोंडा, जुलाई 19 -- वजीरगंज।शिक्षाक्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय कोटही सम्मय व पयागपुर तथा प्राथमिक विद्यालय मझरेती का सीएसओ अंकित ने शोसल ऑडिट किया। उन्होंने बताया कि सोशल ऑडिट के दौरान विद्यालय रखरखाव के लिए आये बजट खर्च विवरण का मिलान, विद्यालय में छात्र अध्यापक उपस्थित, एमडीएम व रसोइयों का विवरण, एसएमसी बैठक सहित परिषदीय विद्यालयों का सम्पूर्ण विवरण शासन की मंशानुरूप मिलान कर रिपोर्ट निदेशालय को भेजी जाएगी। उन्होंने बताया कि जिस परिसर में आंगनवाड़ी केंद्रों का संचालन हो रहा है। रिपोर्ट में केंद्र की कार्यकत्री, सहायिका व बच्चों की उपस्थित व व्यवस्थाओं को शामिल किया जा रहा। गौरतलब तलब है कि क्षेत्र के कुल परिषदीय विद्यालयों में रैंडम आधार पर शोसल ऑडिट किया जाना है। कलस्टर शोसल ऑडिट कार्यक्रम के तहत परिषदीय विद्यालय की व्यवस्थाओं को परखने क...