गंगापार, अक्टूबर 1 -- दो दिन पूर्व सोमवार की रात दस बजे के लगभग कोटहा गांव में चल रही दुर्गा पूजा के दौरान एक समुदाय के किशोरों द्वारा चलाए गए ईंट पत्थर से मामला तनाव पूर्ण है। किसी प्रकार की अनहोनी न हो इसे देखते हुए एसपी मेजा संत प्रसाद उपाध्याय पुलिस टीम के साथ दोपहर एक बजे के लगभग कोटहा बस्ती गए, वहां आदित्य कुमार भारतीया, अजय कुमार सहित अन्य से बात कर माहौल का जायजा लिया। पूछा कि दुर्गा मूर्ति विसर्जन का कार्य वह लोग कब करेंगे। एसीपी के पूछने पर सभी ने बताया कि गुरुवार को सुबह दशमी पर मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम होगा। एसीपी ने बताया कि पकड़े गए सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है, सभी जेल जाएंगे। किसी को बख्शा नहीं जाएगा। सोमवार की रात दस बजे के लगभग कोटहा गांव की बस्ती में उस समय हड़कम्प की स्थिति हो गई, जब एक समुदाय के आधा दर्जन कि...