रांची, जुलाई 8 -- रांची, वरीय संवाददाता। रेलवे सुरक्षा बल ने 1.20 लाख रुपये का गांजा बरामद किया है। यह अभियान ऑपरेशन नारकोस के तहत चलाया गया। गोरखपुर एक्सप्रेस में सोमवार की देर रात को महिला उपनिरीक्षक प्रिंयका कुमारी व उनकी टीम ने गश्ती के दौरान कोटशिला स्टेशन में खड़ी ट्रेन की तलाशी ली। इसमें संदिग्ध अवस्था में एक बैग मिला। पूछताछ के दौरान किसी यात्री ने बैग के स्वामित्व का दावा नहीं किया। इसके बाद तलाशी ली गई, तो उसमें 12.1 केवी का गांजा बरामद किया गया। उसे जब्त कर जीआरपी बोकारो को सौंप दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...