मोतिहारी, दिसम्बर 23 -- कोटवा, निसं। कोटवा अंचल के कझिया स्थित राजस्व कचहरी परिसर में मंगलवार को खुले में मिले कुछ कागजात पर कई सवाल खड़े होने लगे, लेकिन कुछ भी स्पष्ट नहीं होने से अभी भी सस्पेंस बना हुआ है। कुछ लोगों ने बताया कि जमीन से जुड़े दस्तावेजों के फोटो स्टेट खुले में बिखरे पड़े हैं। जमाबंदी पर्ची सहित कई अन्य अहम कागजात कूड़े के ढेर में पाए जाने की बात बताई गई। सरकारी फाइलों की इस हालत ने रिकॉर्ड सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करने लगे। आशंका जताई जाने लगी कि दस्तावेजों का दुरुपयोग भी हो सकता है। मामला सामने आने के बाद अंचल कार्यालय की कार्यप्रणाली पर उंगली उठ रही है। लेकिन इस संबंध में कई स्तरों पर पड़ताल की गई तो सामने आया कि कुछ वर्षों पूर्व विभाग के आदेश पर किसानों के जमीन का खाता पुस्तिका बनाने का कार्य शुरू किया गया था । लेकिन...