मोतिहारी, सितम्बर 14 -- कोटवा। सड़कों का शिलान्यास व उदघाटन विधायक मनोज कुमार यादव द्वारा शुक्रवार को किया गया। सड़कों का निर्माण 23 करोड़ की लागत से किया जा रहा है। शिलान्यास किए गए दस विभिन्न सड़कों की लंबाई 19 किलोमीटर है जिसमें कई सड़कों का नर्मिाण कार्य शुरू भी कर दिया गया है। सड़कों का निर्माण मुख्यमंत्री सड़क सम्पर्क योजना से कराया जा रहा है। सड़कों में तिरहुत मुख्य नहर बांध पर एनएच 27 दिपऊ मठ से चितरिया हरिजन टोली तक की मुख्य सड़क भी शामिल है। इसके निर्माण के लिए वर्षों से लोग मांग कर रहे थे। इसके निर्माणसे दर्जनों गांव सीधे एनएच से जुड़ जाएंगे। इस मौके पर विधायक ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा क्षेत्र में तेज गति से सड़कों का नर्मिाण कार्य कराया जा रहा है। कुछ अन्य सड़कों का भी शिलान्यास जल्द ही किया जाएगा। अच्छी सड़...