मोतिहारी, अगस्त 26 -- कोटवा। कोटवा थाना क्षेत्र में सोमवार की अहले सुबह दो बाइक सवार बदमाश दो महिलाओं से सोने के चैन छीनकर भाग निकले। अलग - अलग जगहों पर दोनों महिलाएं सुबह में टहल रही थी। पीड़ित महिला के पुत्रों द्वारा घटना को लेकर थाना में आवेदन दिया गया है। पहली घटना कदम चौक के समीप हुई। वहीं दूसरी घटना कोटवा बाजार में घटित हुई। बताया जाता है कि कोटवा गांव की तीन महिलाएं टहल रही थी। कोटवा कदम चौक के समीप पहुंचने पर बिना नंबर के अपाची बाइक पर सवार दो बदमाश पहुंचे और किसी के घर का पता पूछने लगे। इसी बीच एक बदमाश सोने की चैन छीनकर भाग निकले।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...