मोतिहारी, सितम्बर 16 -- कोटवा, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के कोटवा बाजार स्थित हनुमान मंदिर के समीप रविवार की रात अज्ञात चोरों द्वारा सेंधमारी कर राजलक्ष्मी ज्वेलर्स नामक दुकान से लाखों रुपये के जेवरात की चोरी कर ली गई। सूचना पर पहुंच कर पुलिस द्वारा घटना की जांच पड़ताल की गई। जानकारी के अनुसार दुकान के मालिक बृज शाह रोजाना की तरह रात को दुकान बंद कर अपने घर चले गए थे। देर रात चोरों ने मौका पाकर दुकान में पीछे से दीवाल काटकर कीमती आभूषण चुराकर फरार हो गए। दुकान मालिक रुपेश शाह ने बताया कि सुबह जब वे दुकान खोलने पहुंचे तो देखा कि तिजोरी खुला हुआ था और सारा सामान गायब था। पीछे गोदाम में देखा तो दीवाल टूटा हुआ था। चोर इसी के सहारे दुकान में प्रवेश कर लाखों रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात और अन्य सामान चोरी कर ले गए हैं। घटना की जानकारी ...